House Arrest Viral Clip: रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स के कपड़े उतरवाने से लेकर सेक्स पोजिशन्स तक दिखाने को कहा जा रहा है. यह शो उल्लू ऐप पर रिलीज हुआ है और शो के होस्ट एजाज खान हैं. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इंडिया गॉट लेटेंट शो में रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान के बाद एजाज खान पर भड़क रहे हैं. इसके अलावा उद्धव ठाकरे गुट की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी इस तरह के कंटेंट पर भड़की हैं.
क्या है वायरल वीडियो
इंटरनेट पर हाउस अरेस्ट शो के अलग-अलग वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं. एक क्लिप में एजाज खान प्रतिभागियों को सेक्स पोजिशन दिखाने को कहते हैं और दुसरे क्लिप में लड़कियों की पैंटी और ब्रा उतराने को कहा जाता है. प्रतिभागियों को जैसे निर्देश दिए जाते हैं वे वैसा करते हैं. अब जब ये क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं तब यूजर्स इन पर भड़क रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये किस तरह का कंटेंट है. ये सब दिखाकर लोग क्या समझाना चाहते हैं. तरह-तरह के सवाल इस कंटेंट पर उठाए जा रहे हैं.
यह नहीं चलेगा @MIB_India , हमारी कमिटि इसपर कारवाई करेगी https://t.co/mn2EpYgPVP
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 1, 2025
नेताओं ने उठाए गंभीर सवाल
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वायरल वीडियो पर नाराजगी जाहिर की है और पूछा है कि 14 मार्च, 2024 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लीलता फैलाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बैन किया था पर दो बड़े ऐप- उल्लू और ऑल्ट बालाजी को बैन नहीं किया गया. क्या सूचना प्रसारण मंत्रालय बताएगा कि इन्हें बैन क्यों नहीं किया गया? वहीं, बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट लिखा, 'यह नहीं चलेगा
@MIB_India, हमारी कमिटी इसपर कारवाई करेगी.'
यह भी पढ़ें - दिल्ली-NCR में मौसम ने धरा रौद्र रूप, तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश, 4 की मौत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
On March 14, 2024, the I&B Ministry had blocked 18 OTT platforms, which were found to be streaming obscene and pornographic content.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 1, 2025
The 18 Banned OTT Apps
The apps blocked by the government were primarily platforms distributing explicit material. The following 18 apps were…
एजाज खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर अल्लाहाबिदाया के विवादित बयान के बाद यूजर्स एजाज खान के हाउस अरेस्ट शो की वायरल क्लिप देखकर कह रहे हैं कि इसके आगे समय रैना का शो कुछ नहीं था. इन्होंने तो मॉडर्न होने के नाम पर अश्लीलता फैला रखी है. यही नहीं सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान और शो के प्रोड्यूसर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. यूजर्स सूचना और प्रसारण मंत्रालय को टैग करके सोशल मीडिया पर अश्लीलता के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' में 'Sex Positions' की क्लिप वायरल, रणवीर अल्लाहबादिया के बाद एजाज खान पर मचा बवाल, भड़के नेता