डीएनए हिंदी: देश में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली से कलकत्ता तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. दिल्ली रैंडोन्यूर्स द्वारा आयोजित और रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता एंडेवर, आरआईडी 3291 द्वारा समर्थित इस साइकिल रैली की शुरुआत 15 अक्टूबर 2022 को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से हुई.
दिल्ली से कोलकाता के हावड़ा ब्रिज के लिए रवाना हुई यह यात्रा मथुरा, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, औरंगाबाद, वाराणसी, धनबाद और दुर्गापुर जैसे शहरों के रास्ते गुजरी.
पढ़ें- Pollution: पंजाब के इन जिलों से आ रहे पराली जलाने के 60 फीसदी मामले
जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरूकता फैलाने वाली इस साइकिल रैली का समापन 19 अक्टूबर 2022 को 1480 किमी की दूरी तय करने के बाद कोलकाता में हुआ. ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन दुनिया में एक बड़ी चुनौती रही है और केवल पर्यावरणीय बातचीत और वनीकरण ही इस खतरे को रोक सकता है.
इन दिग्गजों ने लिया साइकिल रैली में हिस्सा
इस विशेष साइकिल रैली में हिस्सा लेने वालों में संजीव रतन, डॉ पवन ढींगरा, बलराज सिंह चौहान, मुनीत पुरी, विशाल लालोत्रा, प्रियरंजन शर्मा और उत्कर्ष वर्मा शामिल थे. इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य दुनिया को यह दिखाना था कि साइकिल का उपयोग शून्य उत्सर्जन पैदा करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
जलवायु परिवर्तन को लेकर फैलाई जागरूकता, दिल्ली से कोलकाता तक निकाली साइकिल यात्रा