डीएनए हिंदीः  मध्य प्रदेश के भोपाल में क्लोरीन गैस लीक (Bhopal Gas Leak) होने का मामला सामने आया है. मदर डेयरी कॉलोनी में हुए इस हादसे में दर्जनभर लोगों को परेशानी का सामना करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा उस समय हुआ जब पानी में क्लोरीन (Chlorine Gas) डालने का काम किया जा रहा था. गैस लीक होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दहशत में लोग घर छोड़कर सडकों पर आ गए. 'गैसकांड' की इस घटना के बाद एहतियात बरतते हुए प्रभावित इलाके में पानी की सप्लाई आज रोक दी गई है. प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.  

11 लोग अस्पताल में भर्ती 
गैस लीक होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इससे लोग घरों से बाहर निकल आए. 11 लोगों को स्थानीय हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग अस्पताल पहुंच पीड़ितों का हाल जाना. अचानक हुए इस 'गैसकांड' की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंच गए. नगर निगम की टीम को शुरुआती जांच के बाद पता चला कि क्लोरीन गैस का लीकेज बस्ती के पास ही बने वाटर फिल्टर प्लांट से हो रहा है. 

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने एक ट्वीट में बताया कि हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार है. चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन समुचित इलाज के लिए तत्परता से जुटे हुए हैं. सारंग ने कहा है कि ईदगाह हिल्स स्थित मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन के टैंक में रिसाव होने की घटना की बारीकियों से समीक्षा कर विस्तृत जांच हेतु निर्देश दिए हैं.यदि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसकी पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रभावी कदम भी उठाये जाएंगे. 

 
पूर्व CM कमलनाथ ने किया ट्वीट
भोपाल में हुई गैस लीकेज की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट किया. उन्होंने इस घटना की जांच कराने की मांग करते हुए कहा,'मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक के लिकेज होने से लोगों को आंखों में जलन एवं सांस लेने में तकलीफ व कुछ लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आयी है. पीड़ितों के इलाज की पूर्ण व्यवस्था हो, मामले की जांच हो, सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Chlorine gas leak in Bhopal water plant mother india colony 11 hospotalized
Short Title
भोपाल में क्लोरीन गैस लीक से हड़कंप, 11 लोग अस्पताल में भर्ती, कई इलाकों में पान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भोपाल में क्लोरीन गैस लीक
Caption

भोपाल में क्लोरीन गैस लीक

Date updated
Date published
Home Title

भोपाल में क्लोरीन गैस लीक से हड़कंप, 11 लोग अस्पताल में भर्ती, कई इलाकों में पानी सप्लाई बंद