डीएनए हिंदी: चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी बुरी तरह से फैली है. कोविड संक्रमण की वजह से लोग एक बार फिर अपने-अपने घरों में कैद हैं. चीन के कोविड संकट की वजह से देश में भी लोग डरे हुए हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने बुधवार को कहा है कि भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में अच्छी तरह से टीकाकरण हुआ है. भारत का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है.
अदार पूनावाला ने लोगों से अपील की है कि केंद्र सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का लोग पालन करें. उनके बयान से चीन की वैक्सीन प्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO हैं जो Covishield COVID-19 वैक्सीन बनाती है.
China Covid: चीन में कोविड का कहर, जीरो कोविड पॉलिसी और लॉकडाउन से भी क्यों नहीं थमी महामारी, 5 पॉइंट्स में समझिए
अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, 'चीन में बढ़ते कोविड संक्रमण की खबरें चिंताजनक हैं लेकिन हमें अपने बेहतर वैक्सीनेशन कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से निर्धारित दिशानिर्देशों पर भरोसा रखना चाहिए और उनका पालन करना जारी रखना चाहिए.'
क्या है INSACOG नेटवर्क, जो चीन के जैसे भारत में नहीं फैलने देगा कोरोना महामारी
The news of rising COVID cases coming out of China is concerning, we need not panic given our excellent vaccination coverage and track record. We must continue to trust and follow the guidelines set by the Government of India and @MoHFW_INDIA.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) December 21, 2022
मौत के आंकड़े छिपा रहा है चीन
हॉन्गकॉन्ग पोस्ट के मुताबिक चीन अपने यहां मौत के आंकड़े छिपा रहा है. चीन में कोविड-19 मामलों में तेजी पर चिंता जताते हुए, पूर्व भारतीय राजनयिक केपी फेबियन ने मंगलवार को कहा कि चीन की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी कोविड से जूझ रही है. दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी कोविड से संक्रमित है. लाखों लोगों की जान जा सकती है.
चीन में बढ़ते मामलों पर भारत में भी कोरोना अलर्ट जारी, कब से लगेगा लॉकडाउन?
भारत में क्या है कोविड की स्थिति?
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं. कुल 3,408 मरीजों का इलाज चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,680 हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Corona Vaccine बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने कही बड़ी बात- 'अभी हमें घबराना नहीं है'