डीएनए हिंदी: एक समय ऐसा था कि मुंबई शहर अंडरवर्ल्ड (Mumbai Under World) के साए में जीता था. अब सारे अंडरवर्ल्ड डॉन और माफिया या तो जेल में हैं, फरार हैं या फिर अंडरग्राउंड हैं. फिर भी इनके कुछ चाहने वाले बचे हुए हैं. ऐसे ही कुछ चाहने वालों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्टर लगवाए थे. इतना ही नहीं छोटा राजन (Chhota Rajan) के सम्मान में कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई थी.
मुंबई के मलाड इलाके में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता से जुड़े लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक का नाम सागर राज गोले है. यह पोस्टर सीआर मासाजिक संगठन की ओर से लगाया गया था. पोस्टर के मुताबिक, यह कबड्डी प्रतियोगिता छोटा राजन के जन्मदिन की खुशी में आयोजित कराई गई थी.
यह भी पढ़ें- ललित मोदी को हो गया डबल कोरोना, PHOTO देखकर आ जाएगी दया
Maharashtra | Mumbai Police books six people who put up a poster wishing underworld don Chhota Rajan on his birthday, in Malad. The six people who have been booked, also include a man who had organised a Kabaddi event on the occasion. pic.twitter.com/uI62rwLrAd
— ANI (@ANI) January 14, 2023
आजीवन कारावास की सजा काट रहा है छोटा राजन
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकलजे है और वह मुंबई के ही चेंबूर इलाके का रहने वाला है. लगभग चार साल पहले उसे मलेशिया से भारत लाया गया था. पत्रकार जे डे की हत्या के आरोप में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और वह जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें- सास, बहू और ननद का तगड़ा गठबंधन, शराबी पति को ऐसा पीटा कि जनता बोली 'त्राहिमाम'
खबरों की मानें तो इस पोस्टर को ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने तुरंत हटवा दिया. कॉर्पोरेशन का कहना है कि पोस्टर लगाने से पहले उससे कोई अनुमति नहीं ली गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को हैप्पी बर्थडे बोलकर जन्मदिन पर करवा दी कबड्डी प्रतियोगिता, 6 नपे