Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर जब एक पति अपनी पत्नी के साथ रेप की एफआईआर कराने थाने पहुंचता है तो उससे रिश्वत मांगी जाती है. अब आप सोच रहे होंगे इसमें हैरानी की बात क्या है. दरअसल पुलिस द्वारा पति से रिश्वत में कैश और मुर्गे की मांग की जाती है.
एसपी से की शिकायत
दरअसल शख्स ने एसपी से इस बात की शिकायत करते हुए मामले को उजागर किया है. पीड़ित ने शिकायत पत्र में लिखा कि 2 दिसंबर को उसकी पत्नी के साथ रेप हुआ था. जब वह इसकी शिकायत करने के लिए पत्नी के साथ पंडरापाठ चौकी पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने उससे 5 हजार रुपए नकद और एक मुर्गे की मांग की.
600 का दिया मुर्गा
इतना ही नहीं पीड़ित का कहना कि उसने चौकी प्रभारी को पैसा दे भी दिया. दूरसे दिन पीड़ित ने एक 600 रुपये का मुर्गा भी चौकी प्रभारी को दिया. पीड़ित का कहना है कि वह गरीब है और चौकी प्रभारी के कहने पर उसने अपनी जमीन को बंधक रखकर 10 हजार रुपए लिए थे. जिसमें से 9 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं. अब पीड़ित चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें - BPSC Bihar : बिहार के फेमस खान सर लिए गए पुलिस हिरासत में, छात्र जानना चाह रहे कार्रवाई की वजह
जांच हो गई शुरू
इस पूरे मामले पर एसपी शशि मोहन सिंह का कहना है कि पीड़ित किसी के बहकावे में आकर यह शिकायत कर रहा है. हांलाकि जांच के आदेश दे दिए गए है. कुछ दिनों में हकीकत सामने आ जाएंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Chhattisgarh: जब पत्नी के साथ रेप की FIR कराने थाने पहुंचा पति, पुलिस ने कर दी ऐसी मांग कि उड़ गए होश