डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में बाजार में मटर खरीदने गए एक पुलिस अधिकारी (ASI) पर हमला कर दिया गया. सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सरिया इलाके में दिनदहाड़े ASI डीएन साहू के सिर पर डंडे मारे गए. 56 वर्षीय डीएन साहू इस हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ देर इलाज चला लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, डीएन साहू बाजार में मटर खरीद रहे थे. इतने में एक शराबी युवक श्याम लाल सिदार आया और उनके सिर पर जोरदार डंडे मार दिए गए. घायल हो चुके डीएन साहू को बरमकेला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सिर पर गंभीर चोट लगने और ज्यादा खून बह जाने की वजह से डीएन साहू की मौत हो गई और उनके परिवार में मातम पसर गया.
यह भी पढ़ें- 4 साल बाद अचानक जिंदा हुआ शख्स, डीएम के सामने कही भावुक कर देने वाली बात
गिरफ्तार किया गया आरोपी
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने इस मामले में बताया है कि ASI डीएनए साहू 4 साल में रिटायर होने वाले थे. मंगलवार दोपहर में उन पर हमला किया गया और उनकी जान चली गई. पुलिस ने आरोपी श्याम लाल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे को इस्तेमाल कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- कंपनी ने नौकरी से निकाला, 3 दिन में मिल गया 50 प्रतिशत का जबरदस्त अप्रेजल
अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि श्याम लाल ने डीएन साहू पर हमला क्यों किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह नशे की हालत में लोगों से झगड़ा और मारपीट करता रहता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मटर खरीदने निकला था पुलिस अधिकारी, शराबी ने सिर पर मारा जोर का डंडा, जानें फिर आगे क्या हुआ