छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया. जानकारी के अनुसार, इस घटना में कई जवानों के हताहत होने की खबर मिली है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी की घटना जिले के बेदरे-कुटरू मार्ग पर हुई है. इस हमले में 9 लोगों - आठ दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों और एक चालक की जान चली गई है, साथ ही कई जवान घायल हुए हैं.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी में पता चला कि ये यह घटना रविवार को अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए एक बड़े ऑपरेशन के बाद हुई. जब सुरक्षा बल कैंप लौट रहे थे, तो उन्हें ले जाने के लिए एक बोलेरो पिकअप वाहन भेजा गया, जिसे नक्सलियों ने अपना निशाना बना लिया.
Chhattisgarh | Nine people - eight Dantewada DRG jawans and one driver, lost their lives after their vehicle was blown up by naxals through an IED blast, in Bijapur. They were returning after a joint operation of Dantewada, Narayanpur and Bijapur: IG Bastar pic.twitter.com/hqsDHnr8XT— ANI (@ANI) January 6, 2025
ये भी पढ़ें-डिलीवरी के दौरान हुई गलती, डॉक्टरों ने पेट में छोड़ी सुई, बच्चे की हालत गंभीर
पूर्व सीएम ने दी प्रतिक्रिया
घटना के मामले में पू्व सीएम रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जब जब नक्सलियों के खिलाफ बड़े आपरेशन होते है तो ये कायराना हरकत पर आते है. अभी तक जो जानकारी है उसमें 10 जवान शहीद हम दुख व्यक्त करते है दुख सहने की शक्ति दे अमित शाह जी इसके खिलाफ लड़ रहे हैं सरकार इस घटना से झुकने वाली नहीं है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, कई घायल