छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले के पुवारती गांव ने 11 दिसंबर 2024 को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना. 65 साल बाद इस गांव के लोग पहली बार एक जगह इकट्ठा होकर टीवी स्क्रीन पर सिनेमा और खबरें देखते नजर आए. विकास से वंचित और नक्सल प्रभावित इस गांव में पहली बार टेलीविजन (TV)लाया गया, जिसने ग्रामीणों की जिंदगी में उम्मीद की नई किरण जगा दी.
सोलर टीवी ने बदली तस्वीर, 100 चैनल देख सकेंगे ग्रामीण
दरअसल, पुवारती गांव को 32 इंच का टीवी सेट और सेट-टॉप बॉक्स दिया गया है. जिसके माध्यम से वहां के लोग 100 चैनल देख सकता हैं. बिजली की कमी को देखते हुए यह टीवी सोलर एनर्जी से चलता है. छत्तीसगढ़ राज्य रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (CREDA) ने इस पहल को अंजाम दिया है. इसके साथ ही सोलर पंखे और बल्ब भी ग्रामीणों में बांटे गए हैं, जिससे उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सकें.
दिल्ली से पुवारती तक 65 साल का सफर
1959 में जब भारत की राजधानी दिल्ली में पहली बार टेलीविजन का प्रसारण हुआ, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इसे छत्तीसगढ़ के दूर-दराज गांवों तक पहुंचने में छह दशक से अधिक समय लग जाएगा. आजादी के 77 साल बाद पुवारती के बच्चों ने पहली बार टीवी पर खबरें और फिल्में देखा.
गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं
गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक, सभी टीवी के चारों ओर जमा हो गए. घंटों तक सभी ने अलग-अलग कार्यक्रम देखे. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि टीवी देखकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था. यह टेलीविजन उनके लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि शिक्षा और जागरूकता का जरिया भी एक माध्यम है.
पर्यावरण के साथ विकास का लक्ष्य
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए, सुकमा जिले के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि गांव वालों की जरूरतों को पूरा करते हुए सस्टेनेबल एनर्जी को बढ़ावा दिया जाए. सोलर उपकरण पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम करेंगे और पर्यावरण को भी संरक्षित करेंगे.
ये भी पढ़ें: क्या फिर मणिपुर में भड़क उठी हिंसा? बिहार से काम पर लौटे मजदूरों की गोली मारकर हत्या
सरकार की ‘नियद नेल्लानार योजना’ का हिस्सा
पुवारती में टेलीविजन और अन्य उपकरण छत्तीसगढ़ सरकार की ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत बांटे गए हैं, जिसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है. यह टीवी सेट केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि पुवारती गांव के लिए विकास और खुशहाली की नई शुरुआत का प्रतीक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Chhattisgarh: 65 साल बाद इस गांव में पहुंचा TV, सिनेमा देख खुशी से झूम उठे लोग