डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भूपेश बघेल के मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार देर रात हमला हो गया. मंत्री एक चुनावी सभा से घर लौट रहे थे तभी कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया. इसमें उनकी गाड़ियों के शीशे टूट गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं आई. गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ विधनासभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
बेमेतरा के एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर उस समय हमला हुआ जब वह झालगांव में एक कार्यक्रम से हिस्सा लेकर लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कांग्रेस नेता गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमले का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि गाड़ियों के शीशे टूटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद मंत्री अपने समर्थकों के साथ नवागढ़ पुलिस थाने में शिकायत करना पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
#WATCH | Chhattisgarh: Chhattisgarh Minister & Congress Candidate Guru Rudra Kumar's convoy reportedly attacked with stones in Bemetara, on Wednesday late. pic.twitter.com/e7DxPpKUX4
— ANI (@ANI) November 8, 2023
गुरु रुद्र कुमार अहिवारा से कांग्रेस के विधायक और पीएचई मंत्री हैं. घटना के बाद से ही वह एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर 7 अक्टूबर को मतदान हुआ था. अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 2018 में कांग्रेस ने बीजेपी की रमन सिंह की सरकार को सत्ता से बेदखल करते हुए 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIDEO: छत्तीसगढ़ में मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमला, गाड़ियों के शीशे तोड़े