Chhattisgarh Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर इलाके के पास सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की ओर से एक बड़े ऑपरेशन को अंजान दिया गया है. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस समय भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है. प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक इस मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं. वहीं 2 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. दोनों को मामूली सी चोट आई है. इस एक्शन को लेकर एक अधिकारी की ओर से बताया गया कि इसे जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
सुरक्षाबलों की ओर से इस कैंपेन की शुरूआत तब हुई जब इस इलाके में नक्सलियों के होने के इनपुट प्राप्त हुए थे. दरअसल उन्हें शुक्रवार की रात को इस बारे में सूचना मिली थी. इस ऑरपरेशन को लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) गौरव राय की ओर से जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा बॉर्डर के पास मौजूद गीदम थाना क्षेत्र के इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना मिली थी. इसी इनपुट के आधार पर रणनीति तैयार की गई. साथ ही सर्च ऑपरेशन को शुरू किया गया था.

मंगलवार को भी हुआ था एनकाउंटर
आपको बताते चलें इसके पूर्व भी मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को भी अंजाम दिया गया था. दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच इस एनकाउंटर में तीन नक्सली मार गिराए गए थे. इनमें कई इनामी नक्सली भी शामिल थे. सुधीर उर्फ सुधाकर मुरली  के ऊपर 25 लाख रुपए रखे गए थे.  साथ ही सुरक्षाकर्मियों की ओर से इंसास राइफल, 303 राइफल समेत कई विस्फोटक सामग्री प्राप्त किए गए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
chhattisgarh major operation by security forces many naxalites killed in encounter it intensified on dantewada border
Short Title
छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ी मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, जानें सुरक्षाबलों की कौन सी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sukma Bijapur Naxal Encounter
Caption

फाइल तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ी मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, जानें सुरक्षाबलों की कौन सी टीम इस ऑपरेशन में हैं शामिल

Word Count
297
Author Type
Author