Chhattisgarh murder: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की एक साथ हत्या होने से हड़कंप मच गया है. इस हत्याकांड में हैरानी की बात तो ये है कि पांचों की हत्या करने के आरोपी ने सभी को मारने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सारंगढ़ जिले के थरगांव की घटना
दरअसल घटना सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के थाना सलीहा क्षेत्र के ग्राम थरगांव की है. हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस ने पुहंच कर सभी शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एक ही परिवार के पांच लोग सो गए मौत की नींद
बताया जा रहा है कि थरगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फांसी लगा खुद की जीवनलीला भी समाप्त कर ली. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा मौके पर पहुंचे है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों मौके पर भीड़ जमा हो गई. फिलहाल किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Pune Hoarding Collapse: मुंबई के बाद पुणे में गिरा होर्डिंग, मलबे में दबे हुए हैं कई लोग
बीती रात घटना को दिया गया अंजाम
एसपी के मुताबिक, घटना को बीती रात अंजाम दिया गया. सुबह 10 से 12 बजे सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्राइम सीन को कवर किया. फोरेंसिक टीम के आने पर सभी साक्ष्य जुटाए गए है. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का शव भी मकान के पिछले हिस्से में फांसी के फंदे पर लटका मिला है.
पुरानी रंजिश बनी हत्याकांड की वजह
बताया जा रहा है कि आरोपी का मृतकों के परिवार के साथ पुराना विवाद था. जिसमें दर्ज मामले में आरोपी मृतक का ट्रायल चल रहा था. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर आरोपी मृतक का इस परिवार से पहले भी विवाद रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एक ही परिवार के 5 लोगों को दी मौत, हत्यारे ने फिर खुद लिया हैरान करने वाला फैसला