Baster Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए, जबकि DRG का एक जवान शहीद हो गया. यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शनिवार शाम 6 बजे शुरू हुई थी. इस ऑपरेशन में डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे, जो सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.
चार नक्सली मारे गए
मुठभेड़ के दौरान चार नक्सली मारे गए और उनके पास से एके-47 राइफल और सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) जैसे स्वचालित हथियार बरामद किए गए. इस संघर्ष में शहीद हुए जवान का नाम प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बताया जा रहा है. गोलीबारी शनिवार रात बंद होने के बाद सुरक्षाबलों को नक्सलियों के शव और हथियार मिले.
ये भी पढ़ें- शादी की रस्मों के बीच दुल्हन टॉयलेट के बहाने गायब, गहने और नकदी भी ले उड़ी
इतने जिलों में चल रहा था ऑपरेशन
यह मुठभेड़ दक्षिण अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई, जब सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे. अधिकारियों के अनुसार, चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
बस्तर में जबरदस्त मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 नक्सली, एक जवान शहीद