डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले माओवादियों ने चुनाव प्रचार कर रहे एक बीजेपी के एक बड़े नेता की हत्या कर दी है. बीजेपी की नारायणपुर इकाई के उपाध्यक्ष दुबे पर बाजार में 3-4 नक्सलियों ने हमला बोला और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पिछले साल भी एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. रतन दुबे की हत्या नारायणपुर के कैलाशबाजार इलाके में हुई है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माओवादी गतिविधियों पर लगाम के दावों पर भी सवाल उठा रही है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की बात कही है. क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच इसे लेकर दहशत का माहौल जरूर बन गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता रतन दुबे कौशलनार इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि दुबे पर हमला तीन-चार की संख्या में आए नक्सलियों ने उस वक्त किया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. इससे पहले भी प्रदेश के कई हिस्सों में चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं पर हमला किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: 5 साल और मिलेगा फ्री राशन, पीएम मोदी ने एक तीर से किए कई शिकार
नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है नारायणपुर
छत्तीसगढ़ में नारायणपुर नक्सलियों से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है. कुछ दिन पहले ही माओवादियों ने कुछ पर्चे फेंके थे और लोगों से चुनाव के बहिष्कार की मांग की थी. छत्तीसगढ़ में शनिवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा भी हुआ है. दौरे वाले दिन ही नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर अपनी धमक दिखाने की कोशिश की है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली लंबे समय से आम लोगों और खास तौर पर ग्रामीणों को चुनाव के बहिष्कार की धमकी देते रहे हैं.
बीजेपी नेताओं की सुरक्षा का मुद्दा पार्टी ने कई बार उठाया
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का मुद्दा प्रदेश की राजनीति में पहले भी उठता रहा है. मृतक भाजपा नेता नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष भी हैं. पिछले साल भी नारायणपुर में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को उनके घर में घुसकर गोली मारी गई थी. बता दें कि इस बार भी चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं पर हमले का मुद्दा उठाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब तक कांग्रेस या बीजेपी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: Video: डीटीसी की बस का कहर, कार-बाइक सबको टक्कर मारती गई, एक की मौत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चुनाव से 3 दिन पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की माओवादियों ने कुल्हारी से की हत्या