Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अंधविश्वास का एक दिल दहला देने वाले मामले में एक शख्स ने पुत्र प्राप्ति के लिए मुर्गी का जिंदा चूजा निगल लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना 14 दिसंबर की है, जब आनंद यादव नामक व्यक्ति ने अपने बेटे के स्नान कराने के बाद चूजा निगला, जो उसकी श्वांस नली में फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
पुत्र प्राप्ति के लिए किया था अंधविश्वास
आनंद यादव जो 15 साल बाद पिता बने थे का मानना था कि झाड़-फूंक के कारण ही उन्हें संतान प्राप्ति हुई. वह 5 महीने पहले ही पिता बने थे और स्थानीय झाड़-फूंक करने वाली महिला के संपर्क में थे. घटना से 5 दिन पहले ही आनंद ने अपने बेटे का मुंडन करवाया था. उसके बाद संतान सुख प्राप्ति के लिए मुर्गी का चूजा खरीदकर निगलने का अंधविश्वासपूर्ण कदम उठाया.
ये भी पढ़ें- अरे करना क्या चाहते हो भाई? चलती ट्रेन के इंजन पर लेटकर वीडियो बनाने लगा ये शख्स, वीडियो देख हैरान हुए लोग
डॉक्टर भी रह गए हैरान
अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया. जब पोस्टमार्टम किया गया तो उनके गले में अटका हुआ मृत चूजा पाया गया, जिससे डॉक्टर भी हैरान रह गए. इस तरह का मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहली बार सामने आया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह कदम महिला के कहने पर उठाया गया था. फिलहाल, इस मामले ने अंधविश्वास के खतरों को उजागर किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में फैले अंधविश्वास को लेकर एक गंभीर चेतावनी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अंधविश्वास के चक्कर में शख्स ने निगला मुर्गी का चूजा, डॉक्टरों के भी उड़े होश