Chhattisgarh News: रायपुर में नेशनल हाईवे पर बीच सड़क पर केक काटने के मामले में पहले भी हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी. इसके बाद राजधानी में ही एक कांग्रेस नेता द्वारा यही हरकत दोहराए जाने पर भी हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. दोनों ही मामलों पर एक साथ सुनवाई कर चीफ जस्टिस की डीबी ने मुख्य सचिव से शपथपत्र पर जवाब मांगा है. मालूम हो कि 30 जनवरी को रायपुर के रायपुरा चौक पर बीच सड़क पर दो कारें खड़ी थीं. कार के बोनट पर केक रखकर काटा गया. इसके साथ ही हुड़दंग किया गया और आतिशबाजी की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच सड़क पर काटा जन्मदिन का केक
इस दौरान जिस नाबालिग लड़के का जन्मदिन था उसका पिता भी वहां पर मौजूद थे. उन्होंने भी अपने बेटे को भी नहीं रोका. सभी मिलकर हुड़दंग मचा रहे थे. इससे राहगीरों को भी परेशानी हुई. इस दौरान बीच सड़क पर कारें खड़ी होने की वजह से मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था. इस मामले में खुद ही संज्ञान लेकर हाईकोर्ट ने सुनवाई की थी. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर कर कहा था कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो आप उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते. डीबी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई करने वाले ट्रैफिक पुलिस अफसर को तत्काल निलंबित करिए.मामले में राज्य सरकार को शपथ-पत्र के साथ जवाब देने कहा को गया. इसी तरह रायपुर में ही यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भी बीच सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाया. विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने गत रविवार रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा. इस बीच लोग परेशान होते रहे.
हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
बीच सड़क पर जन्मदिन का केक काटने की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पर भी कोर्ट ने संज्ञान लिया है. डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए शासन से पूछा कि क्या कार्रवाई की गई है. शासन के अधिवक्ता ने बताया कि मामले में एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस नेता के खिलाफ भी एफआईआर कर गिरफ्तारी कर ली गई है. इस जवाब के बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव से सारे प्रकरण में एक लिखित शपथपत्र पेश करने को कहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Chhattisgarh: कांग्रेस नेता ने बीच सड़क पर केक काटा, हाईकोर्ट ने BJP की सरकार से मांगा जवाब