डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव में बोरवेल के गड्ढे में गिरे राहुल ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ही ली. करीब 104 घंटे तक बोरवेल में फंसे रहने के बाद राहुल साहू को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है.  राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन तकरीबन चार दिनों से जारी था. वहीं, अपने बच्चे को देख मासूम के परिजनों ने भी चार दिन बाद अब जाकर चैन की सांस ली हैं.

राहुल के रेस्क्यू में जुटी सेना की टीम के एक सदस्य गौतम सूरी ने बताया, यह ऑपरेशन सबके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. हालांकि, टीम के सदस्यों के संयुक्त प्रयासों से राहुल को सही सलामत गढ्ढे से बाहर निकाल लिया गया है. बच्चे की मदद के लिए सेना के करीब 25 अधिकारियों को यहां तैनात किया गया था. राहुल की वापसी से हर कोई खुश नजर आ रहा है.    

इधर, मामले की जानकारी देते हुए छत्तीसढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, राहुल साहू को बिलासपुर अपोलो अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उन्हें विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: 50 फीट गहरे बोरवेल में फंसा है राहुल, 48 घंटे बाद भी नहीं हारी हिम्मत, रेस्क्यू में खुद कर रहा मदद

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मलखरौदा विकासखंड के पिहरिड गांव में राहुल साहू (10) नाम का बच्चा शुक्रवार 10 जून की शाम अपने घर में ही 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. इसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों को बच्चे को बचाने के लिए लगाया गया था. बचाव अभियान चार दिन तक चला.

इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे थे. गुजरात से रिमोट से संचालित बोरवेल 'रेस्क्यू रोबोट' मशीन को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया था. अब करीब 104 घंटे बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर राहुल को सफलतापूर्वक बोरवेल से बाहर निकाल लिया है. बच्चे के बाहर आने के बाद असपास के लोगों में भी खुशी की लहर है. लोग लगातार उसकी सलामती की दुआएं मांग रहे थे.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme से निकले अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा 'आरक्षण', गृह मंत्रालय का ऐलान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Chhattisgarh Boy who had fallen into borewell rescued after 104 hours
Short Title
104 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकला बच्चा, हिम्मत से जीत ली जिंदगी की जंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चार दिन बाद बोरवेल से बाहर निकला राहुल
Date updated
Date published
Home Title

Chhattisgarh: 104 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकला बच्चा, हिम्मत से जीत ली जिंदगी की जंग