रविवार यानी कल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया है. ये अभियान (Chhatisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में चलाया गया. इस अभियान के तहत सात नक्सलियों को हिरासत में ले लिया गया है. इनमें से दो नक्सलियों के ऊपर कुल तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया था. इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से सूचना जारी की गई. एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को सूचित किया कि तार्रेम थानाक्षेत्र में मौजूद छुटवाई गांव में एक नदी के पास एक महिला समेत इन नक्सलियों को पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें: जानलेवा हमले के बाद Donald Trump का रिएक्शन आया सामने, 'ईश्वर की कृपा से बच गया'
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि 'तामो भीमा, महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ज्योति और पांच अन्य को उस समय गिरफ्तार किया गया. जब विशेष कार्य बल, 210 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ की 153 बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी.' उन्होंने आगे बताया कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर नौ के सदस्य भीमा पर दो लाख रुपये और कोंडापल्ली रिवोल्यूशनरी पार्टी कमेटी के तहत क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन की अध्यक्ष ज्योति पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. ये सातों छुटवाई में एक सुरक्षा शिविर पर हमले में शामिल थे.
(With PTI Input)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Chhattisgarh में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार