डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रविवार को एक दंपति और उसके 2 नाबालिग बच्चों के शव पेड़ से लटकते मिले. पुलिस ने बताया कि आशंका है कि दंपति ने अपने बच्चों को मारने के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस ने शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बागीचा थाना क्षेत्र के सामरबर गांव के बाहरी इलाके में राजू राम (28), उसकी पत्नी भिनसारीं बाई (22), पांच साल की बेटी देवंती बाई और 1 साल के बेटे देवन साईं के शव एक पेड़ से लटकते पाए गए. उन्होंने कहा कि राजू राम का परिवार सामरबर गांव में रहता था और पहाड़ी कोरवा समुदाय से ताल्लुक रखता था. पहाड़ी कोरवा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के दायरे में आता है.
ये भी पढ़ें- 'हमारी लड़ाई PM मोदी से, शिकार होने से बचना है तो बीच में न पड़ें', असम के CM हिमंत सरमा को SFJ की धमकी
अधिकारी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दंपति ने आत्महत्या करने से पहले अपने बच्चों की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि हालांकि, मौत की असली वजह मामले की गहन जांच के बाद ही पता चल सकेगी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घटना के संबंध में जल्द मुकदमा दायर किया जाएगा.
मंगलुरु में भी मृत पाए गए 4 लोग
कर्नाटक में भी शनिवार को ऐसी ही घटना सामने आई. मंगलुरु स्थित एक लॉज में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए. पुलिस ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की आशंका व्यक्त की. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मैसूरु के रहने वाले देवेंद्र (48), उनकी पत्नी निर्मला (46) और उनकी नौ वर्षीय जुड़वां बेटियों चैत्रा और चैतन्या के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, मामले का पता तब चला जब शुक्रवार को बुकिंग की समय सीमा खत्म होने के बाद भी परिवार कमरे से बाहर नहीं निकला तब होटल कर्मचारी ने अतिरिक्त चाबी से दरवाजा खोला और मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें- शिवराज सरकार ने एक और शहर का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज
पुलिस ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार ने आत्महत्या की. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि देवेंद्र ने अपने बच्चों को खाने में जहर देकर मार डाला और खुद को मारने से पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि परिवार ने 27 मार्च को किराए पर कमरा लिया था और 30 मार्च को इसे खाली करना था. उन्होंने बताया कि पति कमरे में फंदे पर लटका मिला और पत्नी व जुड़वां बच्चे बिस्तर पर मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि कमरे से एक नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें आर्थिक कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाने की बात कही गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. (इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला 1 साल का मासूम