छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की कोशिश की. माओवादियों ने कुटरू पुलिस स्टेशन के IED धमाका किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि हमला उस वक्त किया गया जब जवान एरिया डोमिनेशन ड्यूटी कर रहे थे.
वहीं, सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी. ने बताया कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदेपाड़ा-कोरंजेड गांव के जंगल में सुबह मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षाबलों की एक जॉइंट टीम ने ऑपरेशन में दो महिलाओं समेत 5 नक्सलियों मार गिराया.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG), विशेष कार्य बल (STF) और जिला बल के जवानों ने शनिवार को अभियान शुरू किया था. IG ने बताया, ‘दोपर तीन-चार बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. घटनास्थल से वर्दी पहने 2 महिलाओं समेत पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए.
उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास से एक SLR, एक राइफल, 2 सिंगल शॉट राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), एक मजल लोडिंग गन और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है.
#WATCH | Chhattisgarh: Visuals from the Bijapur District Hospital where two personnel of Kutru Police Station injured in the IED blast planted by Maoists in Bijapur have been admitted. https://t.co/qeT42WuglW pic.twitter.com/acmB3QTcqu
— ANI (@ANI) January 12, 2025
अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही 2025 में राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 नक्सली मारे जा चुके हैं. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों द्वारा छह जनवरी से चलाए गए 3 दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो महिलाओं सहित पांच नक्सली मारे गए.
9 पुलिसकर्मी हुए थे शहीद
पुलिस के अनुसार, पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया. इस साल 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में आए एक वाहन चालक समेत 9 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhattisgarh Naxal Attack
छत्तीसगढ़: बीजापुर में फिर नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 2 पुलिसकर्मी घायल, 5 माओवादी ढेर