Delhi News: छठ का त्योहार हर वर्ष बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. भक्तों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह होता है. बता दें कि छठ की शुरुआत शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से होती है. छठ के त्योहार को दीवाली के बाद मनाया जाता है. इसमें सूर्य देवता की पूजा होती है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने ठछ की तैयारियों की शुरुआत कर दी है.     

ये होंगी सुविधा 
दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया कि दिल्ली में पूर्वांचल (बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश) से जुड़े लोगों के लिए 1000 ‘मॉडल घाट’ तैयार किए जाएंगे, ताकि वे छठ पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना सकें. बता दें कि ये मॉडल घाट दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जाएंगे.

इससे पहले, सीएम आतिशी ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की. इसमें छठ पूजा समितियों के साथ समन्वय और उनकी सिफारिशों पर विचार किया गया. इसमें घाटों पर पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा, टेंट, शौचालय, और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. साथ ही, सभी घाटों पर CCTV कैमरे, पावर बैकअप और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. 

CM ने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए कि छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाए. इसके अलावा, स्थानीय छठ पूजा समितियों से सुझाव एकत्र करने के लिए दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकें करने के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें- 'हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे', India-Canada तनाव पर बोले ट्रूडो


CM आतिशी की PM से मुलाकात
छठ पूजा की तैयारियों की घोषणा के बाद, सीएम आतिशी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की. हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को विधायक दल की बैठक में दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना गया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chhath Puja in delhi arrangements CM Atishi announced the preparations
Short Title
दिल्ली में छठ पूजा का क्या है इंतजाम? , CM आतिशी ने तैयारियों का किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Atishi
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में छठ पूजा का क्या है इंतजाम? , CM आतिशी ने तैयारियों का किया ऐलान, जानें क्या होगा खास

Word Count
356
Author Type
Author
SNIPS Summary
दिल्ली की सीएम आतिशी ने छठ पुजा की तैयारियों को लेकर कहा कि दिल्ली में ‘मॉडल घाट’ तैयार किए जाएंगे. ऐसे में लोगों को छठ करने में दिक्कत नहीं होगी.