इस समय देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ छठ का त्योहार मनाया जा रहा है. छठ मनाने बिहार गए लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया हैं. रेलवे नें लोगों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे 8 नवंबर से 22 नवंबर तक 446 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के चलने से लोगों को भीड़ के कारण होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी.
सुरक्षा का पूरा ध्यान
बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार 77 स्पेशल ट्रेनें अधिक चलाई जाएंगी. इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था भी की गई है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा मंगलवार को इन सभी सुविधाओं की समीक्षा बैठक की है.
पिछले साल से 77 ज्यादा
इस बैठक में उन्होंने बताया कि 22 नवंबर तक इस वर्ष लंबी दूरी की 446 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इस साल 446 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वहीं पिछले साल इसी अवधि में कुल 369 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था.
ये भी पढें-'झूठ बोलने वाले को वोट क्यों?' CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सोरेन-खरगे का पलटवार
इन ट्रेनों का होगा संचालन
आठ नवंबर को बरौनी, दरभंगा, दानापुर, गया, जयनगर, मुजफ्फरपुर, पटना, रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर एवं अन्य स्टेशनों से 35 स्पेशल ट्रेनें देश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी. इसके अलावा पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है. साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
छठ महापर्व पर बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज, 8 से 22 नवंबर के बीच रेलवे चलाएगा 446 स्पेशल ट्रेन