चेन्नई के मदुरवोयल इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक 32 साल के असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रहर कुमार करवार के नाम से हुई, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, प्रहर कुमार कुंड्राथुर के एक निजी कॉलेज में पुछले चार महीने से काम कर रहे थे. घटना की सूचना मिलेत ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस न बताया कि रविवार रात प्रहर की पत्नी अक्षरा ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. चिंतित अक्षरा ने प्रहर के दोस्त सोनी को इशकी जानकारी दी. इसके बाद सोनी ने मदुरवोयल पुलिस से संपर्क किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रहर के घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो घर को अंदर से बंद पाया.
ये भी पढ़ें-इंदौर : ससुराल वालों से परेशान था दामाद, सल्फास खाकर दी शख्स ने जान, अब सुसाइड नोट से हुए बड़े खुलासे
शक होने पर पुलिस ने आसपास देखने की कोशिश की और बाथरूम में प्रहर को पड़े हुए देखा. पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो देखा की प्रहर बाथरूम में फर्श पर पड़ा है और उसका मुंह प्लास्टिक से कवर था. पुलिस ने प्रहर के शव को किलपौक गवर्नमेंट हॉस्पिटल भेजा दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस का मानना है कि दम घुटने के कारण उसकी मौत हुई हो सकती है, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Chennai: बाथरूम में मिली असिस्टेंट प्रोफेसर की लाश, प्लास्टिक के थैले में लिपटा मिला सिर, जानें पूरा मामला