डीएनए हिंदी: दिवाली जैसे त्योहारों पर बोनस और गिफ्ट मिलना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, जब गिफ्ट में कार और बाइक मिलने लगे तब चेहरे पर खुशी आ जाना लाज़मी है. तमिलनाडु में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने यही खुशी अपने कर्मचारियों को दे डाली है. चेन्नई के रहने वाले इस शख्स ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर अपने कर्मचारियों को बाइक और कार दी है. इसके लिए उन्होंने कुल 1.2 करोड़ रुपये खर्च कर दी है.
दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए जयंती लाल चयांती ने चलानी ज्वेलरी के अपने कर्मचारियों को कुल 8 कार और 18 बाइक दी हैं. इतना भारी-भरकम गिफ्ट देने के लिए जयंती लाल ने कुल 1.2 करोड़ रुपये की रकम खर्ची है. दिवाली पर ऐसा गिफ्ट पाकर कुछ कर्मचारी तो खुशी से हैरान रह गए और कुछ इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग आज, 68 पोलिंग बूथ पर 9,800 डेलीगेट करेंगे मतदान
स्टाफ नहीं परिवार की तरह हैं ये लोग
जयंती लाल ने बताया कि उनका स्टाफ उनके परिवार के लिए है. इसी स्टाफ ने उनके हर अच्छे-बुरे वक्त में उनके लिए काम किया है. वह आगे बताते हैं, 'इस तरह का गिफ्ट स्टाफ को प्रोत्साहित करने और उनके जीवन में कुछ खास पल लाने के लिए है. इन लोगों ने हमेशा मेरे कारोबार में साथ दिया है और मुनाफा कमाने में जमकर मदद की है.'
यह भी पढ़ें- शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से CBI आज करेगी पूछताछ, सुबह 11 बजे ऑफिस बुलाया
वह आगे कहते हैं, 'ये लोग मेरे लिए स्टाफ नहीं बल्कि परिवार हैं. इसलिए मैं इन लोगों को अपने परिवार की तरह ही सरप्राइज गिफ्ट देना चाहता था. ऐसा करके मुझे काफी खुशी हुई है. हर मालिक को अपने स्टाफ और सहकर्मियों की इज्जत करनी चाहिए और उन्हें इस तरह के गिफ्ट देना चाहिए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिवाली गिफ्ट में दे दी 8 कार और 18 बाइक, लोग बोले- बॉस हो तो ऐसा