डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर जिले में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की एक रैली के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. TDP चीफ और आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की ओर से बुलाई गई रैली के दौारान भगदड़ मचने से 7 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है. बुधवार को हुए इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
चंद्रबाबू नायडू रोड शो कर रहे थे, तभी उनकी गाड़ी के इर्दगिर्द हजारों लोग जमा हो गए. अचानक भगदड़ मच गई और लोग जख्मी होते गए. तेलगू देशम पार्टी ने मृतकों के परिवार के लिए 10 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
Uzbekistan Children Deaths: उजबेकिस्तान में मेड इन इंडिया दवाई से हुई 18 बच्चों की मौत, नोएडा में बना सिरप कैसे साबित हुआ जहर?
देखें वीडियो-
ప్రాంతం ఏదైనా ఆగని పసుపు ప్రభంజనం. నెల్లూరు జిల్లా కందుకూరు లో చంద్రబాబు నాయుడు గారి రోడ్ షో కు హాజరైన అశేష ప్రజానీకం లో ఒక భాగం.#CBNinNellore #IdhemKarmaManaRashtraniki #NCBN #TDPforDevelopment pic.twitter.com/suZeViss3C
— Telugu Desam Party (@JaiTDP) December 28, 2022
चंद्रबाबू नायडू ने हादसे के तत्काल बाद रैली रद्द कर दी थी. उन्होंने मृतकों के परिवार के बारे में आर्थिक मदद का ऐलान किया. पूर्व सीएम ने पार्टी नेताओं से घायलों का बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने को कहा है.
कैसे हुआ है हादसा?
चंद्रबाबू नायडू के एक रोड शो के दौरान नहर में गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि यह घटना तब हुई, जब पूर्व मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और पार्टी नेताओं को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. तेदेपा की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष किंजरापु अच्चेन्नायडू ने तेदेपा कार्यकर्ताओं की मौत को बेहद परेशान करने वाला बताया.
उन्होंने एक बयान में कहा, 'तेदेपा परिवार के 7 सदस्यों को एक साथ खोना शब्दों से परे एक त्रासदी है. कार्यकर्ताओं की मौत पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. पार्टी मृतक कार्यकर्ताओं के परिवारों का हर तरह से समर्थन करेगी. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसी घटनाएं न हों.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू की रैली में भगदड़, 7 लोगों की मौत, कई जख्मी