डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की एक सभा में रविवार को भगदड़ मच गई. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुई चंद्रबाबू नायडू की इस सभा में मची भगदड़ में घायल हुए तीन लीगों की मौत हो गई है. अभी तक कई लोगों के घायल होने की खबरें भी आ रही हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही चंद्रबाबू नायडू की एक और सभा में भगदड़ हुई थी और 8 लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाली तीनों महिलाएं हैं.
गुंटूर जिले के एसपी आरिफ हफीज ने बताया कि टीडीपी की इस रैली में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए थे. रैली में अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Andhra Pradesh | Three people died and several were injured during a public meeting held by TDP leader N Chandrababu Naidu in Guntur district: Arif Hafeez, SP Guntur
— ANI (@ANI) January 1, 2023
8 people died recently in a stampede in Nellore during a public meeting by N Chandrababu Naidu. pic.twitter.com/9N1aU1gcjd
नेल्लोर में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
28 दिसंबर को नेल्लोर में हुई टीडीपी की रैली में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था. इस रैली में चंद्रबाबू नायडू अपना भाषण शुरू ही करने वाले थे कई लोग एक खुले नाले में गिर गए. इसी में से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हो गए थे.
चंद्रबाबू नायडू इस रैली में लोगों को उपहार देने वाले थे. पोंगल त्योहार से पहले वह लोगों को गिफ्ट बांट रहे हैं. 2 बजे दोपहर में जमकर भीड़ इकट्ठा हुई. रैली खत्म होने के बाद चंद्रबाबू नायडू वहां से चले गए लेकिन गिफ्ट लेने के चक्कर में लोगों ने भगदड़ मचा दी. घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों ने बताया है कि भगदड़ मची, इतने लोग घायल हुए लेकिन बचाने कोई नहीं आया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चंद्रबाबू नायडू की रैली में गिफ्ट लेने उमड़ी भीड़, भगदड़ में गई तीन लोगों की जान