पीएम मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश पहुंचे थे. वो विशाखापटनम में 2 लाख करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करने गए थे. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ में कई बातें कही. इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रेह हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ते हुए दिख रहे हैं. 

मुख्यमंत्री नायडू ने की पाएम की तारीफ 
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा को संबोधित किया और उस दौरान जमकर पीएम मोदी की तारीफ की. इस अवसर पर नायडू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विकास के पक्षधर हैं. मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं. पीएम की तारीफ में नायडू ने कहा कि वो अब सिर्फ एक भारतीय नेता नहीं, बल्कि एक ग्लोबल लीडर हैं. 

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने की पीएम मोदी की तारीफ.

"पीएम मोदी सभी ग्लोबल लीडर से कहीं ऊपर हैं। वह अब सिर्फ एक भारतीय नेता नहीं हैं बल्कि वह एक ग्लोबल लीडर हैं।🔥

चमचे तो कह रहे थे नायडू जी NDA से छोड़ने वाले है😂 pic.twitter.com/l9vu0pVEJs

ये भी पढ़ें-Supreme Court: 'हर एक जीवन अनमोल', सड़क दुर्घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, पीड़ितों को तुरंत मिले कैशलेस ट्रीटमेंट

सीएम नायडू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने तरक्की की है और भारत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. उनके नेतृत्व में भारत और समृद्ध होगा. हम सभी को उन पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में हमने (TDP, जन सेना और BJP) एक साथ चुनाव लड़ा और लोगों ने रिकॉर्ड फैसला दिया. इस कार्यक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

भारत तेजी से आगे बढ़ रहे है- चंद्र बाबू नायडू 
उन्होंने कहा, "2014 में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान पर था. आज यह पांचवें स्थान पर है. 2029 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक यह पहले या दूसरे स्थान पर आ सकता है, जो केवल मोदी के नेतृत्व में ही प्राप्त की जा सकती है."

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chandrababu naidu appreciates pm modi says he a global leader video goes viral
Short Title
चंद्रबाबू नायडू ने सभा को संबोधित करते हुए कही ये बात, पीएम मोदी ने जोड़ लिए हाथ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TDP Chief Chandrababu Naidu
Caption

TDP Chief Chandrababu Naidu (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

Viral: चंद्रबाबू नायडू ने सभा को संबोधित करते हुए कही ये बात, पीएम मोदी ने जोड़ लिए हाथ, देखें Video
 

Word Count
413
Author Type
Author