डीएनए हिंदी: चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University) MMS कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में रहने वाले उसके दोस्त भी हिरासत में है. एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है. मोहाली में विश्वविद्यालय बंद करने के फैसले के खिलाफ छात्र नाराजगी जता रहे है. इस मामले में अब तक क्या क्या हुआ 5 पॉइंट्स में जानें पूरी डिटेल.

1- पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए जाने के आरोपों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच का भरोसा दिलाए जाने पर 19 सितंबर को छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया. विश्वविद्यालय ने सोमवार को लापरवाही के आरोप में दो वार्डन को निलंबित कर दिया और 24 सितंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी.

2- विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि छात्रावास के समय एवं छात्रों की अन्य मांगों संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए छात्रों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने कहा, ‘‘उन्होंने (छात्रों ने) रविवार(18 सितंबर) देर रात करीब डेढ़ बजे प्रदर्शन समाप्त किया.’’ 

3- विवेक शील सोनी ने बताया कि मामले में जांच के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की अगुवाई में एक विशेष जांच दल बनाया जाएगा. विश्वविद्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘हम हमेशा अपने छात्रों के साथ हैं, भले ही उनकी अकादमिक महत्वाकांक्षाओं की बात हो या उनकी सुरक्षा एवं कल्याण का मामला हो. 

यह भी पढ़ें: होटल, पब्लिक टॉयलेट या चेंजिंग रूम में रहें सावधान, ऐसे चेक करें खुफिया कैमरा है या नहीं

4- कुछ छात्रों का आरोप है कि वीडियो लीक किए गए हैं. पुलिस ने कहा था कि ऐसा लगता है कि 23 वर्षीय आरोपी छात्रा ने केवल अपना एक वीडियो उस युवक के साथ साझा किया जिसे उसका प्रेमी बताया जा रहा है. किसी दूसरी छात्रा का कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है. आरोपी छात्रा को पंजाब से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया. 

5- अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार छात्रा का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है और किसी छात्रा के आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने नहीं आया है और इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी उन खबरों को “झूठी एवं निराधार” बताकर खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि विश्वविद्यालय के छात्रावास में कई छात्राओं के वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया पर साझा किए गए और कई छात्राओं ने इस प्रकरण के बाद आत्महत्या की कोशिश की." 

यह भी पढ़ें: अपनी मौत के लिए जी भरकर शॉपिंग करते हैं लोग, खरीदते हैं मनपसंद कफन

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Chandigarh University MMS case know what happened till now in 5 points
Short Title
Chandigarh University MMS मामले में अबतक क्या हुआ, 5 पॉइंट्स में जानिए डिटेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Symbolic image
Date updated
Date published
Home Title

Chandigarh University MMS मामले में अबतक क्या हुआ, 5 पॉइंट्स में जानिए डिटेल