चंडीगढ़ के मनीमाजरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां क 16 साल की नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया है. मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लड़की के पति, 21 साल के दीपक को हिरासत में लिया है. आरोपी ने बताया कि दोनों ने हिमाचल के एक मंदिर में शादी की थी.
क्या है पूरा मामला
मामला चंडीगढ़ के सेक्टर - 32 का है. यहां एक 16 साल की गर्भवती लड़की ने बच्ची को जन्म दिया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात अस्पताल से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की गर्भवती है. सूचना मिलने के बाद पुलिस सेक्टर 32 के अस्पताल पहुंची जहां लड़की ने बच्ची को जन्म दिया था.
आरोपी चंडीगढ़ के मनीमाजरा में लड़की के साथ किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी वेटर का काम करता है. मूलरूप से दोनों नेपाली हैं जो शिमला में रहते थे. नाबालिग लड़की भी उसके गांव के पास ही रहती है. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उन्होंने हिमाचल में एक मंदिर में शादी की थी.
पुलिस ने दी जानकारी
उसने बताया कि अभी दो-तीन महीने पहले ही वह मनीमाजरा में आकर किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो दीपक ही उसे सेक्टर 32 अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने नाबालिग होने के चलते पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी दीपक को हिरासत में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Chandigarh में 16 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पुलिस ने पति को दबोचा