डीएनए हिंदीः चंडीगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां फर्नीचर मार्केट के पास सड़क के किराने स्ट्रे डॉग्स (Stray Dogs) को खाना खिला रही 25 साल की एक लड़की को Thar गाड़ी ने रौंद दिया. लड़की की दोनों टांगें बुरी तरह घायल हो गई हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता का जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक 25 साल की तेजस्विता कौशल शनिवार देर रात फर्नीचर मार्केट के पास सड़क किनारे स्ट्रे डॉग्स (Stray Dogs) को खाना खिला रही थी. तभी 11 बजकर 39 मिनट पर तेजस्विता को थार गाड़ी रौंदते हुए आगे निकल गई. इससे तेजस्विता के दोनों पैर बुरी तरह घायल हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
कई जगह लगे टांके
हादसे में उसके सिर के दोनों तरफ टांके लगे हैं. उसके दोनों पैरों में भी चोट बताई जा रही है. फिलहाल उसे होश आ गया है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. अभी आरोपियों और गाड़ी की पहचान नहीं हो पाई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चंडीगढ़ में 25 साल की लड़की को Thar ने रौंदा, स्ट्रे डॉग्स को दे रही थी खाना