Waqf News: सोमवार को केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी कि देश भर में वक्फ द्वारा अवैध रूप से 994 संपत्तियों पर कब्जा किया है. इनमें से सबसे अधिक 734 संपत्तियां तमिलनाडु में हैं. यह जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता जॉन ब्रिटास के सवालों के लिखित जवाब में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय ने वक्फ अधिनियम के तहत पंजीकृत 872,352 अचल और 16,713 चल संपत्तियों का डेटा भी साझा किया.
देशभर में हैं कुल 994 संपत्ती
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब में बताया कि देशभर में कुल 994 संपत्तियों पर अवैध कब्जा होने की सूचना है. तमिलनाडु में सबसे अधिक 734, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 152, पंजाब में 63, उत्तराखंड में 11 और जम्मू-कश्मीर में 10 संपत्तियां अतिक्रमण का शिकार हुई हैं.
ये भी पढ़ें- 'आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं हो सकता', सुप्रीम कोर्ट ने कई जातियों को मिले OBC का दर्जा किया रद्द, कही बड़ी बात
सरकार ने यह भी बताया कि वक्फ के पास नहीं कोई डेटा उपलब्ध
इसके साथ ही, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने राज्यसभा में जानकारी दी कि 2019 के बाद से वक्फ बोर्ड को केंद्र सरकार द्वारा कोई नई जमीन नहीं दी गई है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि राज्य सरकारों से प्राप्त वक्फ संपत्तियों के बारे में कोई डेटा उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में, पिछले हफ्ते, संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर वक्फ संपत्तियों के विवादित मामलों का विवरण मांगा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
केंद्र सरकार ने संसद में बताई 872,352 संपत्तियों की डिटेल, 994 पर वक्फ का अवैध कब्जा