देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने 9 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) अपने पैर पसार रहा है. ऐसा संक्रमित चिकन से भी हो सकता है. सभी लोग चिकन खाने के दौरान सतर्कता बरतें. 

मंत्रालय ने जारी पत्र में कहा, 'जनवरी 2025 से 9 राज्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें सरकार द्वारा चलने वालीं पोल्ट्री फार्म भी शामिल हैं. इस वायरस पर रोकथाम लगाने के लिए तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. सभी सरकारी, वाणिज्यिक और बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मों को सुरक्षा उपाय अपनाने होंगे.'

केंद्र सरकार ने आदेश दिया कि सभी सरकारी पोल्ट्री फार्मों की जैव सुरक्षा ऑडिट और खामियों को दूर किया जाए. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. इसके अलावा असामान्य तरीके से मरने वाले मुर्गे या अन्य जानवरों की तुरंत सूचना के लिए पोल्ट्री फार्म कर्मियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए.

इस शहर में पोल्ट्री प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक
झारखंड के बोकारो में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों और सभी तरह के पोल्ट्री प्रोडक्ट की बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. पशुपालन विभाग ने असाधारण रूप से पक्षियों की मौत होने पर इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को तुरंत देने का निर्देश दिया है. दूसरे राज्यों से आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट और प्रवासी पक्षियों पर निगरानी के लिए सभी जिलों के पशुपालन पदाधिकारियों को अलर्ट किया गया है.

बोकारो स्थित राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में 20 फरवरी से ही मुर्गियों की मौत हो रही थी. इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भेजे गए थे. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. 

इसकी जानकारी मिलने पर केंद्र सरकार ने भी राज्य की सरकार को स्थिति पर निगरानी रखते हुए तमाम एहतियाती उपाय करने को कहा है. बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर रैपिड रिस्पांस टीम और क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है. रैपिड रिस्पांस टीम ने रविवार को प्रभावित पॉल्ट्री फॉर्म का दौरा किया और बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Central government issued alert in 9 states regarding H5N1 Bird Flu virus Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying
Short Title
भारत में H5N1 वायरस का खतरा, चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
H5N1 Bird Flu
Caption

H5N1 Bird Flu

Date updated
Date published
Home Title

भारत में H5N1 वायरस का खतरा, चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान! केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट
 

Word Count
425
Author Type
Author