डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 22 जुलाई 2022 को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही करीब 14 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा खास बात यह है कि वेबसाइट क्रैश होने या इंटरनेट के काम न करने पर स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कैसा रहा रिजल्ट?

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. एक तरफ जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट जहां 98.93 प्रतिशत रहा है तो वहीं, केंद्रीय विद्यालय के नतीजे 97.04 प्रतिशत आए हैं. इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है.

यह भी पढ़ें- CBSE 10th-12th Result 2022: आज हो सकता है रिजल्ट की तारीख का ऐलान! ये है ताजा अपडेट

इसके अलावा करीब 33 हजार से ज्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक स्कोर किया है. वहीं, 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के नंबर 90 प्रतिशत से ज्यादा रहे. यह देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि अब 10वीं का रिजल्ट भी अच्छा ही देखने को मिलेगा.

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जानें सिटी वाइज प्रतिशत

  • त्रिवेंद्रम - 98.83 फीसदी ओवरऑल पास
  • बंगलुरू - 98.16% पास
  • चेन्नई - 97.79%
  • पंचकूला - 94.08%
  • गुवाहाटी - 92.06%
  • पटना - 91.20%
  • भोपाल - 90.74%
  • पुणे - 90.48%
  • भुवनेश्वर - 90.37%
  • नोएडा - 90.27%
  • दिल्ली ईस्ट - 96.29%
  • दिल्ली वेस्ट - 96.29%
  • अजमेर - 96.01%
  • चंडीगढ़ - 95.98%
  • देहरादून - 85.39%
  • प्रयागराज - 83.71%

यह भी पढ़ें- ITR Filing: Form 16 के बिना कैसे दाखिल करें Income Tax Return

इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

  • cbse.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • results.gov.in
  • parikshasangam.cbse.gov.in
  • digilocker.gov.in

इसके अलावा उम्मीदवार बिना इंटरनेट के SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से CBSE 12 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप कर, 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा. ऐसा करते ही रिजल्ट आपको मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
CBSE Result 2022 Class 12th Declared check on results.cbse.nic.in cbse.gov.in DigiLocker
Short Title
CBSE Board 12th Result: इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी, जानें कैसे रहे नतीजे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी
Date updated
Date published
Home Title

CBSE Board 12th Result 2022: इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी, जानें कैसे रहे नतीजे