डीएनए हिंदी: सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 22 जुलाई 2022 को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा खास बात यह है कि वेबसाइट क्रैश होने या इंटरनेट के काम न करने पर स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर जाकर CBSE 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालें.
  • ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- जमीनी स्तर के सियासतदां से प्रथम नागरिक बनने तक, जानिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूरा सफर

इसके अलावा उम्मीदवार बिना इंटरनेट के SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से CBSE 12 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप कर, 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा. 
ऐसा करते ही रिजल्ट आपको मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- CBSE Board 12th Result: सीबीएसई बारहवीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

बता दें कि इस बार सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि 12वीं में यह संख्या करीब 14 लाख के आसपास रही. साल 2021 में बोर्ड ने ऐलान किया था कि 2022 में बोर्ड की परीक्षा दो टर्म में होगी. इसके चलते अप्रैल से जून 2022 तक कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म-2 की परीक्षा आयोजित की गई थी. 
 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
CBSE 12th Result 2022 Website crashes Direct Link cbseresults.nic.in
Short Title
वेबसाइट हो जाए क्रैश या इंटरनेट ना करें काम, ऐसे चेक करें CBSE 10th Result
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

CBSE 12th Result 2022: वेबसाइट हो जाए क्रैश या इंटरनेट ना करें काम, ऐसे चेक करें रिजल्ट