डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमकि शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी करने से पहले बड़ा बदवाव किया है. बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजों में डिविजन और डिस्टिंक्शन को खत्म कर दिया है. अब नतीजे में परसेंटेज भी नहीं दिया जाएगा. नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 को लागू करने के लिए शिक्षा में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, साल 2024 में 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में किसी भी स्टूडेंट्स को डिवीजन, रैंक या एग्रीगेट मार्क्स नहीं दिए जाएंगे. CBSE के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा कि अब कोई ओवरऑल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या मार्क्स को एग्रीगेट यानी सभी विषयों में प्राप्त कुल मार्क्स का योग नहीं दिया जाएगा.
हायर एजुकेशन या नौकरी के लिए कैसे निकालेंगे परसेंटेज
भारद्वाज ने कहा कि अगर किसी छात्र ने 5 से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला इंस्टीट्यूट या एंप्लोयर उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है.’ भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंक प्रतिशत की गणना नहीं करता, उसकी घोषणा नहीं करता या सूचना नहीं देता. उन्होंने कहा कि अगर हायर एजुकेशन या रोजगार के लिए मार्क्स के प्रतिशत की जरूरत है तो इंस्टीट्यूट या नौकरी देने वाली कंपनी खुद ही मार्क्स की गणना कर सकती है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे दुबई, हुआ शाही स्वागत, अब वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में लेंगे हिस्सा
उन्होंने कहा कि मार्क्स को लेकर मची होड़ से बचने और अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है. इससे पहले सीबीएसई ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के मकसद से मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रथा को भी समाप्त कर दिया था.
CBSE बोर्ड की कब होगी परीक्षा?
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी. सीबीएसई ने फिलहाल बोर्ड परीक्षों की डेट शीट जारी नहीं की है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने डेटशीट जारी कर दी जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CBSE ने किए बड़े बदलाव, 10वीं-12वीं के रिजल्ट में अब नहीं मिलेगा डिवीजन और डिस्टिंक्शन