आम आदमी पार्टी संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि आप नेता मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है, इसलिए यह रेड उसकी बौखलाहट का नतीजा है.
केजरीवाल ने क्यों किया ऐसा दावा?
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और 'आप' के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. 'आप' एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.
इससे पहले आतिशी को लेकर किया था दावा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसा ही एक दावा इससे पहले भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी का नाम लिए बिना यह दावा किया था कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के ऐलान के बाद ये लोग बौखला गए हैं. फर्जी केस बनाकर सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की प्लानिंग चल रही है. वहीं, पूर्व सीएम लगातार फर्जी वोटर आईडी के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.
यह भी पढ़ें - रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर रो पड़ीं CM आतिशी, बोलीं- मेरे बुजुर्ग पिता को भी गाली देने पर उतर आए
आतिशी ने क्या कहा था?
केजरीवाल से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी एक दावा किया था जिसमें उन्होंने कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली में 'वोटों का घोटाला' किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 10 फीसदी वोट जोड़ने और साढ़े 5 फीसदी वोट को काटने के आवेदन देकर चुनाव में हेरफेर की साजिश की गई है. आतिशी ने चुनाव आयोग के रुख पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को लेट भी लिखा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में CBI की रेड होगी', अरविंद केजरीवाल ने बताई दावे के पीछे की वजह