डीएनए हिंदी: दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े केस में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सीबीआई के सामने पेश होना था. मनीष सिसोदिया सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने सीबीआई से अनुरोध किया है कि फरवरी के आखिर तक का वक्त दिया जाए. मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं और फिलहाल वह बजट तैयार करने में व्यस्त हैं. अब सीबीआई ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को फिर से नोटिस भेजा जाएगा. मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के संबंध में अपने फैसले से बीजेपी को जो झटका दिया है, उसी का बदला लेने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.  

मनीष सिसोदिया ने रविवार को अपील की कि सीबीआई को आबकारी नीति मामले में उनसे पूछताछ फरवरी के आखिरी हफ्ते तक टाल देनी चाहिए क्योंकि वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस केस में चार्जशीट दाखिल किए जाने के करीब तीन महीने बाद मनीष सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

यह भी पढ़ें- Sanjay Raut का आरोप- 2000 करोड़ रुपये देकर छीना गया शिवसेना का नाम और निशान 

'समय से बजट पेश करना जरूरी'
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैंने हमेशा सीबीआई की जांच में सहयोग दिया है. मैंने सीबीआई को पत्र लिखा है और फरवरी के आखिरी हफ्ते तक के लिए समय मांगा है क्योंकि मैं दिल्ली के बजट को अंतिम रूप दे रहा हूं और यह एक अहम वक्त है. मैंने उनसे कहा है कि मैं फरवरी के आखिरी हफ्ते के बाद आऊंगा. बतौर वित्त मंत्री बजट समय से पेश करना मेरा कर्तव्य है और मैं उसके लिए दिन-रात काम कर रहा हूं. मैंने सीबीआई से फरवरी के आखिरी सप्ताह के बाद प्रश्नों का उत्तर देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.' 

यह भी पढ़ें- Amit Shah की सुरक्षा में चूक, एकनाथ शिंदे का करीबी बताकर काफिले में घुसा शख्स

आपको बता दें कि आबकारी विभाग का भी कामकाज देख रहे आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के सबसे अहम मंत्री मनीष सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को भी इस मामले में पूछताछ की गई थी. इसी केस के सिलसिले में उनके घर और बैंक लॉकर की तलाशी भी ली गई थी. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया को चार्जशीट में बतौर आरोपी नामजद किया गया है. उनके और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच अभी जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
cbi summons manish sisodia aap leader say busy in delhi budget excise policy case
Short Title
Delhi Excise Policy Case: CBI के बुलावे पर बोले मनीष सिसोदिया, 'बजट बना रहा हूं,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manish Sisodia
Caption

Manish Sisodia

Date updated
Date published
Home Title

CBI के बुलावे पर बोले मनीष सिसोदिया, 'बजट बना रहा हूं, अभी टाइम नहीं है'