Delhi Police Bribe Case: दिल्ली पुलिस के दो अफसर मंगलवार को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए रंगेहाथ दबोचे गए हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने दिल्ली के बुराड़ी पुलिस स्टेशन में छापा मारते हुए इंस्पेक्टर संदीप अहलावत और सब इंस्पेक्टर भूपेश कुमार को उस समय पकड़ लिया, जब वे 10 लाख रुपये की रकम एक व्यक्ति से ले रहे थे. दोनों अफसरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

केस खत्म कराने के लिए मांगी थी रिश्वत

सीबीआई की कार्रवाई में गिरफ्तार दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से उसके ऊपर चल रहा केस खत्म कराने के लिए 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. दोनों अधिकारियों ने पीड़ित को कहा कि यह पैसा उसे जांच से बाहर निकालने में काम आएगा. पीड़ित ने इंस्पेक्टर और सबइंस्पेक्टर की इस मांग की शिकायत सीबीआई से की. इसके बाद सीबीआई ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पीड़ित को 10 लाख रुपये की पहली किस्त के खास पाउडर लगे चिह्नित नोट दिए गए. उसे ये नोट पुलिस स्टेशन में रिश्वत के तौर पर दोनों अधिकारियों को देने के लिए कहा गया. पीड़ित से दोनों अधिकारियों ने जैसे ही रिश्वत की यह पहली किस्त ली, तत्काल थाने के बाहर मौजूद सीबीआई की टीम ने छापा मार दिया और दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. अभी तक यह नहीं बताया गया है कि रिश्वत किस केस को हटाने के लिए मांगी गई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
cbi raids delhi burari police station arrest 2 police officer for taking bribe of 10 lakh rupees
Short Title
CBI ने दबोचे Delhi Police के दो अफसर, ले रहे थे 1 करोड़ रुपये की रिश्वत की पहली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kolkata rape-murder case
Caption

Kolkata rape-murder case

Date updated
Date published
Home Title

CBI ने दबोचे Delhi Police के दो अफसर, ले रहे थे 1 करोड़ रुपये की रिश्वत की पहली किस्त

Word Count
279
Author Type
Author