छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की टीम की ओर से छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी को लेकर कहा जा रहा है कि सीबीआई की 4 टीमें रायपुर और भिलाई में मौजूद हैं. इससे पहले ईडी के द्वारा भी भूपेश बघेल के आवास पर रेड किया गया था. ये छापेमारी कथित 6,000 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर किया गया है, ये घोटाला छत्तीसगढ़ का कुख्यात महादेव एप स्कैम है. आपको बताते चलें कि भूपेश बघेल कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. वो 5 सालों तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे. उनके दौर में ही महादेव एप स्कैम हुआ था.

इन लोगों के साथ भी हुई सीबीआई की पूछताछ
प्राप्त सूचना के अनुसार सीबीआई की टीमों की ओर से सीएम के आवास पर तो दबिश की ही गई, साथ ही एक बड़े पुलिस ऑफिसर और बघेल के एक नजदीकी शख्स के साथ ही पूछताछ हुई है. सीबीआई के लोग पूर्व सीएम के आवास स्थान के भीतर छापेमारी कर रहे हैं. वहीं उनके आवास के बाहर पुलिस बल की मुश्तैदी है. आपको बताते चलें कि इस छापेमारी को लेकर भूपेश बघेल की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा है कि  'अब CBI की टीम पहुंची है. आने वाले  8 और 9 अप्रैल को गुजरात में  AICC की मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग के लिए बनाई गई 'ड्राफ्टिंग कमेटी' की मीटिंग को लेकर आज सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली में कार्यक्रम है. इन सबसे पहले ही CBI उनके रायपुर और भिलाई में उनके ठीकानों पर जा पहुंची.'

क्या है महादेव बेटिंग ऐप स्कैम?
महादेव बेटिंग ऐप स्कैम के तहत ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले हो रहे थे. ये ऐप इसी मकसद से बनाया गया था. इस ऐप पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स जैसे लाइव गेल खेला करते थे. ऐप पर कई बड़े खेलों को लेकर अवैध सट्टेबाजी को भी अंजाम दिया जाता था. इनमें क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंट और टेनिस भी शामिल है. इस ऐप के नेटवर्क का प्रसार बड़ी तेजी से हुआ. इसके सर्वाधिक खाते छत्तीसगढ़ में ही सक्रिय थे. इस ऐप के ऊपर धोखाधड़ी को लेकर एक बड़ा नेक्सस तैयार है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
cbi raids bhupesh baghel house cbi reached former chhattisgarh cm bhupesh baghel residence in mahadev betting app case
Short Title
Bhupesh Baghel CBI Raid: भूपेश बघेल के घर पहुंची CBI, 6000 करोड़ के इस घोटाले को
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. (तस्वीर- Twitter/bhupeshbaghel)
Caption

भूपेश बघेल. (तस्वीर- Twitter/bhupeshbaghel)

Date updated
Date published
Home Title

Bhupesh Baghel CBI Raid: भूपेश बघेल के घर पहुंची CBI, 6000 करोड़ के इस घोटाले को लेकर दी दबिश, जानें पूरी बात

Word Count
374
Author Type
Author