डीएनए हिंदी: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को समन भेजा है. लालू यादव को नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले में मंगलवार को दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया है. लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती को भी समन भेजा गया है. वहीं सोमवार सुबह CBI की टीम ने लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ की. सीबीआई ने राबड़ी से करीब 4 घंटे पूछताछ की.

अधिकारियों ने बताया कि आवास पर कोई तलाशी नहीं हुई या कोई छापा नहीं मारा जा रहा. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया है और विशेष अदालत ने पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव, बेटी मीसा भारती समेत अन्य लोगों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भेजा है. उन्होंने कहा कि एजेंसी कथित घोटाला मामले में जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Manish Sisodia को नहीं मिली राहत, 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए

सीबीआई की एक टीम ने इस मामले में आगे की जांच के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सोमवार को पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दल मामले में लालू प्रसाद के परिवार से कुछ और दस्तावेज भी मांग सकता है. यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिए जाने से संबंधित है. यह मामला तब का है जब लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे.

जमीन के बदले सरकारी नौकरी का घोटाला
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में 2004-2009 के दौरान ग्रुप-डी पदों पर नियुक्त किया गया और इसके बदले में उन लोगों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने लालू और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर अपनी जमीन स्थानांतरित की. बाद में इस कंपनी का स्वामित्व प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने अपने हाथ में ले लिया था. यह भी आरोप लगाया गया है कि पटना में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने पांच बिक्री सौदों, दो उपहार सौदों के माध्यम से 1,05,292 वर्ग फुट जमीन लोगों से ली. 

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में BS येदियुरप्पा की सुरक्षा में भारी चूक, क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर, सामने आया Video

इसके लिए विक्रेताओं को नगद भुगतान करने को कहा गया. इस जमीन की कीमत वर्तमान सर्किल रेट के अनुसार 4.32 करोड़ रुपये है लेकिन लालू के परिवार को यह जमीन इससे बहुत कम दाम में बेची गई. साथ ही आरोप है कि नियुक्तियों के लिए रेलवे प्राधिकरण की ओर से जारी दिशानिर्देशों और आवश्यक प्रक्रियाओं को दरकिनार कर कथित लाभार्थियों की सेवाएं नियमित की गईं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CBI now summons Lalu Yadav and daughter Misa Bharti will be questioned tomorrow in Land For Job Scam
Short Title
राबड़ी देवी के बाद अब CBI ने लालू यादव और बेटी मीसा भारती को भेजा समन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lalu Yadav (file photo)
Caption

Lalu Yadav (file photo)

Date updated
Date published
Home Title

एक-एक करके नेताओं को निपटा रही है CBI? सिसोदिया के बाद अब लालू का नंबर, जमीन घोटाले में भेजा समन