Sushant Singh Rajput real death reason: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लोजर रिपोर्ट अदालत में दाखिल कर दी है. सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या बताई गई है.
बता दें, साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में पंखे से लटके मिले थे. इस केस में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए थे. वहीं, रिया ने भी सुशांत के परिवार पर आरोप लगाए थे. अब दोनों केसेज में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है. सीबीआई की ओर से शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह सुसाइड ही बताई गई है.
सीबीआई की रिपोर्ट में क्या बातें आईं सामने
सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट मिलने की बात बताई जा रही है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था. उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया था. इस मामले में कोई क्रिमिनल एंगल या षड्यंत्र नहीं पाया गया. वहीं, एम्स फोरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज कर दिया है. सोशल मीडिया चैट्स भी अमेरिका भेजकर जांच की गई. सबूत से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें - Disha Salian Death: 'उद्धव ने मुझसे अपने बेटे का नाम प्रेस में न लाने को कहा', BJP सांसद नारायण राणे का बड़ा दावा
सुशांत के परिवार के पास क्या विकल्प?
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को अगर सीबीआई की रिपोर्ट पर संदेह तो वे मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल कर सकते हैं. अब अदालत तय करेगी कि सीबीआई की रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच हो. सुशांत सिंह के फैंस लंबे समय से इस केस का सच जानना चाहते थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, मौत की असली वजह आई सामने