डीएनए हिंदी: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब आप किसी भी चीज़ के लिए नगद भुगतान नहीं कर पाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर नगद भुगताननहीं होगा तो क्या होगा. एम्स में एक अप्रैल से किसी भी प्रकार के शुल्क के लिए 100 फीसदी डिजिटल भुगतान होगा. डिजिटल पेमेंट के महत्व को समझते हुए एम्स यह बड़ा कदम उठाने जा रहा है. एम्स में अब सिर्फ 31 मार्च 2024 तक ही कैश के जरिए पेमेंट की जा सकेगी. आइए आपको बताते हैं कि एम्स की ओर से क्या कुछ कहा गया है. 

 एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है. इसके आदेश के अनुसार, ये फैसला मरीजों की सुविधा के लिए लिया गया है. इससे मरीजों को इस बात का भरोसा रहेगा कि उनसे किसी भी तरह का अधिक चार्ज नहीं लिया जा रहा है. एम्स की ओर से बताया गया कि अब स्मार्ट कार्ड से ही अब सिर्फ पेमेंट लिया जाएगा. स्मार्ट कार्ड  टॉप-अप काउंटर के अलावा और कोई किसी काउंटर पर कैश पेमेंट नहीं लिया जाएगा. 31 मार्च के बाद से एम्स में इलाज में आने वाले खर्च का भुगतान आप केवल स्मार्ट के माध्यम से ही कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: 'NDA में नहीं जाएंगे नीतीश कुमार, INDIA गठबंधन को करेंगे मजबूत', अखिलेश यादव का दावा  

खोले जाएंगे स्मार्ट कार्ड टॉप-अप काउंटर 

एम्स की ओर से बताया गया है कि मरीजों और तीमारदारों को स्मार्ट कार्ड प्रदान करने और स्‍मार्ट कार्ड रीचार्ज के लिए टॉप-अप काउंटर खोले जाएंगे.स्मार्ट कार्ड टॉप-अप काउंटर कई स्थानों पर चालू किए जाएंगे और इन्हें हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे संचालित किया जाएगा. 31 मार्च के बाद से UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा सभी टेस्ट और प्रोसीजर के लिए पेमेंट का तरीका एम्स स्मार्ट कार्ड होगा.

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठे अशोक चौधरी, तेजस्वी यादव का नाम हटाया

एम्स ने क्यों लिया ऐसा फैसला 

एम्‍स की ओर से बताया गया कि एक आउटसोर्स सेवा प्रदाता ने मरीज के बिल में गड़बड़ी कर अधिक शुल्क वसूल किया था. आपको  बता दें कि स्मार्ट कार्ड को बनाने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद ली जाएगी. इसे ई-अस्पताल की बिलिंग सुविधा से भी जोड़ा जाएगा इससे काफी हद तक पेमेंट की लंबी लाइन से निजात मिल पाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
cash payment stopped in aiims Smart card facility for patients no cash payments
Short Title
एम्स में इस तारीख से नहीं कर पाएंगे कैश पेमेंट, जानिए अब कैसे होगा भुगतान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AIIMS
Caption

AIIMS

Date updated
Date published
Home Title

एम्स में इस तारीख से नहीं कर पाएंगे कैश पेमेंट, जानिए अब कैसे होगा भुगतान 
 

Word Count
412
Author Type
Author