HMPV Virus News: बेंगलुरु और गुजरात में HMPV वायरस के मामले सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र में भी इसका एंट्री देखने को मिल रही है. नागपुर के रामदासपेठ सृके एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए 2 बच्चों की रिपोर्ट HMPV पॉजिटिव आई है. ये बच्चे खांसी और बुखार से पीड़ित थे. 3 जनवरी को यह मामला सामने आया जब 7 साल का एक लड़का और 14 साल की एक लड़की दोनों में HMPV वायरस के लक्षण पाए गए. अब तक देशभर में HMPV वायरस के कुल 7 मामले, सामने आ चुके हैं.
देशभर में HMPV के बढ़ते मामले
महाराष्ट्र से पहले HMPV के मामले बेंगलुरु 1 केस, अहमदाबाद 1 केस और चेन्नई 2 केस पाए गए थे. महाराष्ट्र सरकार का स्वास्थ्य विभाग वायरस को लेकर अलर्ट पर है. खांसी, बुखार या अन्य संबंधित लक्षणों वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है. सरकार ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस वायरस से जुड़ी नई गाइडलाइंस जल्द जारी करेगा।
क्या है HMPV वायरस ?
HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस को पहली बार 2001 में नीदरलैंड में पहचाना गया था. यह वायरस मौसमी है. जो सर्दी और गर्मी के शुरुआती दिनों में ज्यादा सक्रिय होता है. इसके लक्षण फ्लू और RSV (Respiratory Syncytial Virus) से मिलते-जुलते होते हैं. 3 जनवरी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि चीन में HMPV वायरस के मामलों पर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने आगे कहा कि देश के स्वास्थ्य सिस्टम और निगरानी नेटवर्क इस वायरस से जुड़े मामलों पर सतर्क हैं और कोई चिंता की बात नहीं है. 4 जनवरी को इस पर एक बैठक भी हुई थी, जिसमें वायरस की स्थिति पर निगरानी रखने की बात की गई.
ये भी पढ़ें- भारत में डेटा सुरक्षा के नए नियम, कंपनियों को अब डेटा विदेश भेजने से पहले लेना होगा परमिशन, जानें पूरा मामला
HMPV वायरस से बचाव के लिए उपाय
खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिशू से ढकें.
हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं, या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करें.
बुखार, खांसी या छींक आने पर सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें.
स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त पानी पिएं और पौष्टिक आहार लें.
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जगहों पर अच्छी वेंटिलेशन सुनिश्चित करें.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत में HMPV के 7 मामले, बेंगलुरु और गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी वायरस की एंट्री