डीएनए हिंदी: विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ की एक कार दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार को ‘इंडिगो’ के ‘ए320नियो’ विमान के नीचे आ गई, हालांकि उसके ‘नोज व्हील’ (आगे के पहिए) से टकराने से बाल-बाल बच गई. अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की जांच करेगा. विमानन उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
सूत्रों ने बताया कि विमान मंगलवार बांग्लादेश की राजधानी सुबह ढाका के लिए रवाना होने के लिए तैयार था, तभी विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ की एक कार उसके नीचे आ गई, हालांकि वह ‘नोज व्हील’ से टकराने से बाल-बाल बच गई. PTI ने विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ और ‘गो फर्स्ट’ दोनों ने इस संबंध में बयान के लिये संपर्क किया, हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
#WATCH | A Go Ground Maruti vehicle stopped under the nose area of the Indigo aircraft VT-ITJ that was parked at Terminal T-2 IGI airport, Delhi. It was an Indigo flight 6E-2022 (Delhi–Patna) pic.twitter.com/dxhFWwb5MK
— ANI (@ANI) August 2, 2022
पढ़ें- जोरहाट में टेकऑफ से पहले रनवे से फिसला IndiGo का विमान, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
पढ़ें- Karachi में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, महीने में दूसरी बार हुआ ऐसा हादसा
इनपुट- भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
New Delhi Airport पर बड़ा हादसा होने से टला, विमान से टकराने से बाल-बाल बची कार, देखें वीडियो