डीएनए हिंदी: पंजाब के पूर्व मुख्यमतंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) अब बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. कैप्टन को पंजाब की राजनीति का एक बड़ा नेता माना जाता है और बीजेपी कैप्टन के राजनीतिक कद का अपने प्रसार में इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रही है. वहीं कैप्टन ने अपनी नई पार्टी  पंजाब लोक कांग्रेस का विलय भी भाजपा में करने का फैसला किया है जिसके चलते पंजाब कांग्रेस के कई पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल होंगे. 

दरअसल, अमरिंदर सिंह ने सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज अमरिंदर पार्टी का दामन थामेंगे. आज शाम 4:30 बजे कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. यह भी माना जा रहा है कि कैप्टन के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के पूर्व विधायक भी बीजेपी की सदस्या लेंगे और यह सीधे तौर पर चुनाव में करारी हार झेल चुकी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है. 

यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, योगी सरकार ने प्रशासन को किया अलर्ट 

शामिल होगा पूरा परिवार

खास बात यह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर कांग्रेस में ही रहेंगी जो कि फिलहाल पटियाला से कांग्रेस की लोकसभा सांसद हैं. हालांकि कैप्टन के बेटे, बेटी और नाती समेत पूरा परिवार भाजपा में शामिल होगा. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस वर्ष ही संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठंबधन किया था हालांकि आम आदमी पार्टी की आंधी में कांग्रेस समेत सभी दल हवा हो गए थे. 

मजबूत चेहरे की तलाश में है भाजपा 

आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल से राज्य में गठबंधन टूटने के बाद भाजपा राज्य में लगातार अपने विस्तार में जुटी हुई है. पार्टी ने चुनाव से पहले सदस्यता अभियान से लेकर घर-घर प्रचार भी किया था. हालांकि भाजपा के लिए नतीजे बेहद खराब रहे थे. ऐसे में भाजपा को एक मजबूत और असरदार सरदार की आवश्यकता थी और कैप्टन के आने से उनकी यह तलाश खत्म हो सकती है.

दारूल उलूम ने किया Yogi Government का समर्थन, मदनी बोले- सरकारी जमीन से हटाओ मदरसे

हाशिए पर गई कांग्रेस?

एक अहम बात यह है कि पंजाब में 6 महीने पहले कांग्रेस सत्ता में थी वही कांग्रेस आज राज्य की राजनीति में हाशिए पर पहुंच गई है जिसके चलते कांग्रेस ेके ही नेता और लगातार पार्टी छोड़ या तो सत्ताधारी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं या फिर केंद्र की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, हालांकि कई कैप्टन समर्थकों ने तो उसी समय पार्टी छोड़ दी थी जिस दौरान कैप्टन ने पार्टी छोड़ कांग्रेस की आलोचना की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Captain amrinder singh joining bjp with many former MLAs
Short Title
Punjab में भाजपा को मिला 'कैप्टन', कई पूर्व विधायकों के साथ थामा BJP का दामन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Captain amrinder singh joins bjp with many former MLAs
Date updated
Date published
Home Title

Punjab में भाजपा को मिलेगा 'कैप्टन', PLC का होगा भगवा दल में विलय