डीएनए हिंदी: एडटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. BYJU की एक कर्मचारी ने लिंक्डइन पर एक रोते हुए अपना वीडियो शेयर किया. वीडियो में महिला कर्मचारी ने दावा किया कि कंपनी उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर रही है. ऐसा नहीं करने पर एक अगस्त से उनकी सैलरी रोकने की धमकी दी गई है. यह वीडियो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
आकांक्षा खेमका नाम की कर्मचारी का वीडियो सामने आया है. जो कंपनी में एकेडमी की स्पेशलिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं. आकांक्षा ने एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह अपने घर में अकेली कमाने वाली हैं. अगर उन्हें कंपनी की ओर से पूरा पैसा नहीं दिया गया तो वह सुसाइड कर लेंगी. आकांक्षा ने सरकार से भी मदद मांगी है.
यह भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट का बढ़ रहा है रूतबा, UPI के इस्तेमाल में हुई बढ़ोतरी
आकांक्षा ने रो-रोकर कही ऐसी बात
लिंक्डइन पर वीडियो शेयर करते हुए आकांक्षा ने कहा कि कृपया मेरी मदद करें और इस स्थिति में मुझे न्याय दिया जाए. उन्होंने सरकार से मदद मांगते हुए कहा कि अगर इस पोस्ट के बाद कोई रास्ता नहीं बचा तो मैं अपनी जिंदगी खत्म कर लूंगी. आकांक्षा ने बताया कि टर्मिनेशन मीटिंग में उनके मैनेजर द्वारा बताया गया कि उनका प्रदर्शन और व्यवहार सही नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Bindi Business Idea: इस बिजनेस को सिर्फ 10,000 रुपये में करें शुरू, होगी लाखों की कमाई
@PMOIndia @BYJUS @rashtrapatibhvn @ClassTechTips @tweetdivya @shahbhartiya @ByjuRaveendran I want Indian govt please help me and other employee today due to byjus I want to end my life thier is no option plzz help plzz byjus pay my salary my variable pay please share @LinkedIn pic.twitter.com/VJowHZSeSq
— Akansha Khemka (@KhemkaAkansha) July 26, 2023
28 जुलाई को छोड़नी होगी कंपनी
सामने आए वीडियो में आकांक्षा कह रही है कि मुझे मीटिंग में अचानक बताया गया कि मुझे 28 जुलाई तक कंपनी छोड़ देनी होगी. अगर मैंने कंपनी नहीं छोड़ा तो 1 अगस्त को मेरी इस महीने की तनख्वाह रोक दी जाएगी. आकांक्षा का कहना है कि कंपनी की ओर से कहा गया है कि अगर वह 28 जुलाई को इस्तीफा दे देती हैं तो 1 अगस्त को उनकी पिछली सैलरी दे दी जाएगी.
सैलरी नहीं मिली तो कैसे होगा गुजारा?
आकांक्षा ने वीडियो में रोते हुए कहा कि उनके पति अस्वस्थ हैं. अगर कंपनी की ओर से उन्हें सैलरी नहीं दी जाती है तो वह अपना गुजारा कैसे करेंगी? आकांक्षा ने यह भी कहा कि कंपनी ने वेरिएबल पे का वादा किया था, जिसकी वजह से उन्होंने लोन भी ले लिया था. अब कंपनी भुगतान करने से मना कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Byju's की महिला कर्मचारी ने रोते हुए शेयर किया वीडियो, लगाए ऐसे आरोप