दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड जैसा मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी ने आधी रात को फोन पर पत्नी से करीब 15 मिनट झगड़ा करने के बाद मौत को गले लगा लिया. मृतक की पहचान कल्याण विहार के रहने वाले 40 वर्षीय पुनीत खुराना के रूप में हुई है. पुनीत के परिजनों ने उनकी पत्नी और ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुनीत ने सुसाइड से पहले अपनी पत्नी से काफी देर तक फोन पर बात की थी.
उत्तर-पश्चिम के DCP भीष्म सिंह ने बताया कि पुनीत खुराना के पिता त्रिलोक नाथ ने उनका मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान दिया है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीसीपी ने बताया कि घटना 31 दिसंबर को शाम करीब चार बजकर 18 मिनट की बताई गई है. खुराना बिस्तर पर बेहोश पाया गया और उनके गले में रस्सी का निशान थे, जो फांसी लगाने का संकेत हैं.
पुनीत खुराना की साल 2016 में शादी हुई थी. लेकिन दंपत्ति के कोई औलाद नहीं थी. शुरुआत में पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. दोनों ने बेकरी का धंधा भी शुरू किया था. लेकिन बीते कुछ समय से छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच कलेश बढ़ने लगा और बात तलाक तक पहुंच गई. पुनीत को दो साल पहले पत्नी छोड़कर पिता के घर रहने चली गई थी. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर दिया था.
'तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते'
पुनीत की बहन ने अपनी भाभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृतक की बहन लीला ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी, बार-बार धमकियां दी जाती थी कि सुसाइड क्यों नहीं कर लेते. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. मैं चाहती हूं कि मेरे भाई को इंसाफ मिले. मेरे भाई को उसकी पत्नी लगातार प्रताड़ित कर रही थी. भाई के ससुराल पक्ष के लोग मेरे भाई को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे. वह बहुत परेशान था.
- Log in to post comments
15 मिनट तक फोन पर गिनाते रहे एक-दूसरे की कमियां...पत्नी से झगड़े के बाद कारोबारी ने लगाया मौत को गले