दिल्ली के नारायणा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाके में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. नजारा एकदम फिल्मी था. मिली जानकारी के मुताबिक, ये फायरिंग एक कार शोरूम पर की गई. करीब 24 राउंड फायरिंग से पूरा इलाका सन्नाटे में है. इस फायरिंग में अभी किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि 10 राउंड गोलियां चली हैं और वह आगे की जांच में जुटी है.
पुलिस ने की बदमाशों की पहचान
डीसीपी पश्चिम विचित्र वीर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने एक कार शोरूम पर फायरिंग की है. पुलिस मौके पर पहुंची. 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं. कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. फायरिंग करने वाले 3 लोगों की पहचान हो गई है. उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. क्राइम टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
#WATCH | Delhi: DCP West Vichitra Veer said, "We received information that some people had opened fire at a car showroom. Police reached the spot... More than 10 rounds of bullets were fired. There are no casualties... 3 people have been identified who have opened fire. Teams… https://t.co/ZF1ECfexRJ pic.twitter.com/6FwFlTpaiV
— ANI (@ANI) September 27, 2024
यह भी पढ़ें - दिल्ली के Greater Kailash में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शख्स की मौत, जानें पूरा मामला
बदमाशों ने लिखा 'Since 2020'
फायरिंग को अंजाम देने वाले तीनो शूटरों ने शोरूम में एक पर्ची भी फेंकी जिसमें 'Since 2020’ लिखा था. शोरूम मालिक के मुताबिक, इससे पहले भी उसे धमकी मिलती रही हैं. शख्स ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि ये वही शूटर हैं या कोई और?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi में फिल्मी अंदाज में बरसाईं गोलियां, कार शोरूम पर 24 फायर से थर्राया इलाका