यूपी के संभल में कई सालों से बंद पड़े मंदिर मिलने का मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था. संभल के बाद अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक प्राचीन हिंदू मंदिर पाया गया है. जिस इलाके में यह हिंदू मंदिर पाया गया है उस इलाके में बड़ी तादात में मुस्लिम परिवारों के घर हैं. यह मंदिर खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के सलमा हाकान मोहल्ले में मिला है.
42 साल बाद मंदिर में हुई साफ-सफाई
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है और मंदिर की साफ सफाई भी की है. बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में 1992 में दंगे हुए थे. इस दंगों के बाद इस मोहल्ले में रहने वाले हिंदू लोग पलायन कर गए थे. जब से लोगों ने इस मोहल्ले को छोड़ा है तब से ये मंदिर ऐसे ही वीरान पड़ा है. यानी करीब 42 साल बाद यहां पर साफ-सफाई की गई है.
यह भी पढ़ें - कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर उपद्रवियों ने किया बवाल, मूर्ति तोड़ने की दी धमकी दे पंडाल में मचाया उत्पात, जानें पूरा मामला
संभल में जारी है एएसआई का सर्वेक्षण
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि साफ-सफाई के बाद अब इस मंदिर में फिर से पूजा-पाठ किया जाएगा. बता दें कि संभल में प्राचीन हिंदू मंदिर मिलने के बाद सालों से वीरान पड़े हिंदू मंदिरों की खोज तेज हो गई है. वहीं संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम का सर्वेक्षण चल ही रहा है. टीम ने अभी तक संभल में 5 प्राचीन तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संभल के बाद अब बुलंदशहर में मिला गुमनाम मंदिर, सालों से वीरान पड़े इस मुस्लिम बहुल इलाके का क्या है इतिहास