डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक इमारत गिर गई है. यह इलाका नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास में है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह हादसा पहाड़गंज के खन्ना मार्किट में हुआ है, जहां स्थित खन्ना सिनेमा हाल की इमारत का एक हिस्सा गिर गया है.
दिल्ली फायर विभाग और दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 2 बच्चों और 1 युवक को रेस्कूय किया गया है. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि रेस्क्यू किए गए 2 अन्य बच्चों और एक युवक को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की खबर है. इस समय हादसे वाली जगह पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

पहाड़गंज में इमारत गिरी
Building Collapses in Delhi: पहाड़गंज में इमारत गिरी, कई लोग मलबे में दबे